कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस विभाग ने बदला अपने कामकाज का तरीका

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस विभाग ने बदला अपने कामकाज का तरीका

देहरादून: पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ करवा कर चलाए जा रहे परोक्ष युद्ध से निपटने के साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी जंग लड़ रही है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए काम कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने के लिए पुलिस विभाग ने अपने कामकाज के तरीकों को ही बदल दिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने विभिन्न जरूरी बैठकों में एक साथ बैठने की बजाए वर्चूअल मोड या ऑन लाइन बैठकों का आयोजन कर रहे है। 

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि, पुलिस मुख्यालय अपने जवानों की सेहत का पूरा ख्याल रखता है। यहीं कारण है कि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि सभी पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रही डबल डोज लग जाए। पुलिस अस्पतालों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की मदद लेकर प्राथमिकता के आधार पर जवानों को टीके लगाए गए थे। मौजूदा समय में भी थानों या लोगों से सीधा संपर्क रखने वाले पुलिस कर्मियों को बुस्टर डोज भी लगाई जा रही है।

Editorial Desk

Related articles