20 दिन बाद आए कोरोना के दो लाख से कम मामले

देहरादून: देशभर में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटो में कोरोना के 1,67,059 नए मामले सामने आए तो वहीं कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कोरोना से 2,54,076 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट अब 11.69 % हो गया है।

देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 17,43,059 हो गए हैं। वहीं, इसके अब तक 4,14,69,499 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 3,92,30,198 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। जबकि 4,96,242 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

देश में लगभग 20 दिन बाद कोरोना के दो लाख से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जनवरी को करीब 1 लाख 94 हजार मामले सामने आए थे।

Editorial Desk

Related articles