दुखद: नहीं रहे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत

देहरादून: बुधवार को वयुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने से चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना की वायुसेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है

घटना के मुताबिक तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें की जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे। अब तक 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है

घटना के बाद दोपहर लगभग 12 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें बचाने की कोशिश की गई, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका वहीं शाम होने तक वायुसेना के प्रवक्ता के द्वारा उनकी पत्नी समेत 13 लोगों के मौत की पुष्टि ट्विटर के द्वारा कर दी गईंI इस हादसे के बाद समूचे देश में शोक की लहर दौड़ गई है I

Editorial Desk

Related articles