रायवाला क्षेत्र में बंद घर में हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

2025-05-11 23:45:55

देहरादून

थाना रायवाला पर विनय पुत्र अन्जू नि0 खैरीखुर्द श्यामपुर रायवाला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में उनके घर का ताला तोडकर ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर: मु0अ0सं0: 73/2025 धारा: 303(2),331(4)/317(2)/3(5) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों मोहम्मद उस्मान तथा मोहम्मद जुनैद को दिनाँक : 08-05-25 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान घटना में उनके एक अन्य साथी रवि खाती का भी सम्मिलित होना प्रकाश में आया, जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी संभावित स्थानों पर दाबिशे दी गई, अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल कर फरार चल रहा था,

पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे हैं लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप अभियुक्त रवि खाती को दिनाँक : 10-05-25 को मुखबिर की सूचना पर निर्मल आई हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी व अन्य सामान बरामद किया गया।

अभियुक्त रवि खाती एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध उत्तराखंड, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अलग–अलग थानो में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पजीकृत है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*

रवि खाती पुत्र नरेन्द्र खाती नि0 गाव झरोत थाना झरोत जिला सोनीपत हरियाणा उम्र – 33 वर्ष

*घटना में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद अहसान निवासी पीपला जागीर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष,
2- मोहम्मद जुनैद पुत्र गुलजार निवासी फजलपुर ढाकी थाना हल्दौर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी का विवरण-*
1- घटना में चोरी किये गए आभूषण अनुमानित कीमत 70 हज़ार रुपये
2- बैक की पासबुक – 01
3- चोरी गयी नगदी रू 1500/-
4- घटना में प्रयुक्त आला नकब

*अभियुक्त रवि खाती का अपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0- 168/2017, धारा 379/356/34 भा0द0वि0, थाना रनहोला दिल्ली
2- मु0अ0सं0- 309/2017, धारा 392/397/341/34 भा0द0वि0 थाना रनहोला, दिल्ली
3- मु0अ0सं0- 701/2017, धारा 458/382/511/307/34 भा0द0वि0 व 25 आर्म्स एक्ट थाना रनहोला, दिल्ली
4- मु0अ0सं0- 153/2017, धारा 457/380/411/34 भा0द0वि0 थाना बाबा हरिदासनगर, आऊटर दिल्ली
5- मु0अ0सं0- 203/2021, धारा 457/380/411/34 भा0द0वि0 व 53 /116 दिल्ली पुलिस एक्ट थाना सेक्टर 23 द्वारिका, दिल्ली
6- मु0अ0सं0- 73/25 धारा 305(ए)/331(4)/317(2)/3(5) BNS, थाना रायवाला, देहरादून
7- मु0अ0सं0 74/25 धारा 305(ए)/331(4)/317(2)/3(5) BNS, थाना रायवाला, देहरादून
8- मु0अ0सं0 40/25 धारा 305(ए)/331(4)/317(2)/3(5) BNS, थाना श्यामपुर, हरिद्वार

अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 विनय शर्मा
2- उ0नि0 आदित्य सैनी
3- हे0का0 चन्द्रशेखर
4- का0 सन्दीप सैनी
5- कानि0 नन्दकिशोर

*(SOG टीम )*
1- नि0 मुकेश त्यागी (प्रभारी एस0ओ0जी0 दे0दून)
2 उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
3- कानि0 नवनीत
4- कानि0 मनोज
5- कानि0 सोनी कुमार

manage

Related articles