दुकान में घुसकर एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में

2025-05-01 22:40:35

देहरादून

आज दिनांक 01/05/2025 को वादी हेमंत सेमवाल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 30/04/25 की रात्रि में आरिफ और उसकी पत्नी फराह द्वारा कुछ अन्य लड़कों के साथ मिलकर उनकी दुकान पर आकर उसके साथ मार पीट की गई, जिसमें उसके सिर पर चोटें आई हैं। उक्त तहरीर पर थाना नेहरु कालोनी पर मु0अ0सं0-169/25 धारा- 191(2),118(1) BNS पंजिकृत किया गया है।

प्रकरण में अब तक की जांच में प्रकाश में आया है कि दोनों पक्षों का आपस में पैसों के लेन देन को लेकर पुराना विवाद था, जिसके चलते अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था, घटना के पश्चात वादी को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

प्रकरण के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है। घटना में शामिल दोनो दंपति अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।

*विवरण अभियुक्त :-*

1- आरिफ पुत्र शमीम निवासी आजाद विहार बंजारावाला थाना पटेलनगर
2- फराह पत्नी आरिफ निवासी उपरोक्त

manage

Related articles