उत्तर-प्रदेश में 12% ब्राह्मण मतदाताओं को लेकर हलचल

खबर है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने लखनऊ से रिपोर्ट माँगी है कि प्रियंका गांधी का ब्राह्मणों में कितना असर हो रहा है..??
ऐसा इसलिए हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में 12 फ़ीसदी ब्राह्मण वोटर हैं जो आने वाले विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण होने के साथ ही निर्णायक भूमिका में होंगे
दिल्ली के राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि यूपी के ब्राह्मण मतदाताओं को लेकर बीजेपी सशंकित और ख़ासी चिंतित है, क्यूँकि राज्य में कई मर्तबा ब्राह्मणों की उपेक्षा की आवाज़ें उठती रही हैं. इसी का आँकलन करने में जुटे भाजपा के रणनीतिकार उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं का रुख़ जानने को उत्सुक हैं, इसीलिए यह रिपोर्ट माँगी गई है.
बताया जा रहा है कि पार्टी ब्राह्मण वोटरों का रुख़ जानने के लिए बाक़ायदा एक सर्वे भी करवा रही है.