कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
 
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार व जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार के नेतृत्व में अंकिता भंडारी को न्याय न मिलने, प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा मुद्दे से भटकाने का प्रयास करने और पत्रकार आशुतोष नेगी को गिरफ्तार करने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को कोटद्वार कोर्ट परिसर के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता अंकिता भंडारी के परिजनों व आशुतोष नेगी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत और अन्य कार्यकर्ताओं पर एक बार पुनः पुलिस प्रशासन ने विरोध दर्ज न कराने का दबाव भी डाला । कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा सरकार से अंकिता भंडारी को शीघ्र न्याय देने तथा पत्रकार अशुतोष नेगी को शीघ्र रिहा किए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, धीरेंद्र बिष्ट, बृजपाल नेगी, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, सुदर्शन रावत, सपना, लता, दीपा, सेवा दल अध्यक्ष महावीर रावत, हेमचंद पंवार आदि उपस्थित थे।

manage

Related articles