उत्तरकाशी : धरासू पुलिस ने 246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 02 तस्कर किये गिरफ्तार

उत्तरकाशी : धरासू पुलिस ने 246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 02 तस्कर किये गिरफ्तार
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  प्रतिबंधित वन सम्पदाओं की तस्करी करने वाले माफियाओं पर उत्तरकाशी पुलिस लगातार लगाम कस रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये उत्तरकाशी पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा हुआ है, उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों व नशे के सौदागरों की कड़ी निगरानी कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू  दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू क्षेत्र में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कांजल काठ की लकड़ी के तस्करों पर पिछले 02 दिन मे लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, आज प्रातः में धरासू पुलिस द्वारा जाल बुनते हुये नगुण बैरियर पर चैकिंग करते हुये नौशाद पुत्र अकबर कैलाश बिहार दोहना सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष व देव बहादुर पुत्र डाबलालामा निवासा तिब्बती कॉलोनी मूल निवासी दीगं थाना धारापुरी हुमला नेपाल उम्र 26 वर्ष टाउन  को लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 246 गुटके कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी है। (जिसकी कीमत करीब 25 लख रुपए )तस्कर इनोवा कार संख्या UK-08R-9507 से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
तस्कर लकड़ी को राड़ी टॉप के जंगलों से काट कर सहारनपुर उत्तर-प्रदेश के तराई क्षेत्र में बेचने के फिराक मे थे, जिनको पुलिस ने सटिक जानकारी जुटाते हुये गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी  करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 25000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार 
  2. हे0कानि0 नीरज गुलेरिया
  3. हे0कानि0 विनोद कुमार
 







manage

Related articles