आई0 जी0 गढ़वाल रेंज महोदय द्वारा किया गया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण।

आई0 जी0 गढ़वाल रेंज महोदय द्वारा किया गया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण।

आज दिनांक 14-07-2023 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र,  करन सिंह नगन्याल महोदय द्वारा कावड मेला के दृष्टिगत हर की पौडी क्षेत्र, मेला कंट्रोल रूम (जनपद हरिद्वार), ऋषिकेश क्षेत्र (जनपद देहरादून),मुनिकीरेती क्षेत्र (जनपद टिहरी गढ़वाल),लक्ष्मण झूला तथा गरूढ चट्टी क्षेत्र (जनपद पौडी), का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़/कांवड़ के दौरान मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया*।

▪️ ड्यूटी प्वांईटों पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से कांवडियों के मन्दिर दर्शन व जलाभिषेक हेतु चल रही भीड़ व यातायात व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये कल दिनांक 15.07.2023 को आने वाली शिवरात्रि के दौरान भीड़ बढ़ने पर सभी को तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही आई.जी. गढ़वाल रेंज महोदय द्वारा गतिमान कांवड़ मेले की कार्य व्यवस्थाओं के कुशल प्रबन्धन के लिये एसएसपी हरिद्वार, एसएसपी टिहरी व एसएसपी पौड़ी को बधाई दी गई तथा ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों की हौंसला अफजाई की गयी।

Editorial Desk

Related articles