कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महन्त देवेंद्र दास  से की भेंट सरकार के जैविक कार्यक्रमों पर की गहन चर्चा।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महन्त देवेंद्र दास  से की भेंट सरकार के जैविक कार्यक्रमों पर की गहन चर्चा।

आज कृषि मंत्री ने महन्त देवेंद्र दास से की भेंट और एसजीआरआर एवं सरकार के जैविक कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की। ज्ञात हो कि जैविक के क्षेत्र में एसजीआरआर कृषि विद्यालय के परस्पर सहयोग से कार्य किया जा रहा है।

जैविक उत्पाद परिषद द्वारा एसजीआरआर के कृषि विद्यालय के कृषि मेले एवं एसजीआरआर उत्तराखण्ड millet महोत्सव में भी प्रतिभाग किया । जैविक उत्पाद परिषद एसजीआरआर के जैविक उत्पादों के विश्लेषण एवं प्रमाणीकरण में सहयोग कर रहा है। एसजीआर आर के कृषि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण भी देने जा रहा है। निकल भविष्य में इसी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।

महन्त श्री देवेन्द्र दास महाराज ने कृषि मंत्री जी के उत्तराखण्ड मिलेट महोत्सव के भव्य आयोजन की भी बधाई दी । महंत ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को शाल पहनाकर एवं  गुरु रामराय का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

Editorial Desk

Related articles