रेड क्रॉस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

रेड क्रॉस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

देहरादून: जिला अधिकारी के अनुमोदन पर अपर जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी डॉ शिव कुमार बनवाल दृवारा कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में भारतीय रैडक्रास सोसायटी देहरादून के नव निर्वाचित चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी, वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान, सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष रीता गोयल तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में मोहन खत्री शपथ ग्रहण दिलाई एवं सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मानवता के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर निर्वाचन सहयोगी आशीष कुमार चनालिया उपस्थित थे । शपथ ग्रहण के पश्चात सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून कार्यालय में पहुंचकर अपने अपने पदों का कार्यभार आज सोमवार 8-11-2021के अपराह्न को ग्रहण कर लिया है। नई मैनेजमेंट कमेटी द्वारा जनपद के समस्त सदस्यों के द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply