कोरोना अपडेट: विगत 24 घंटे में संक्रमण के आए 10853 नए मामले, 12432 लोग हुए स्वस्थ

कोरोना अपडेट: विगत 24 घंटे में संक्रमण के आए  10853 नए मामले, 12432 लोग हुए स्वस्थ

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  बीते 24 घंटों के दौरान  देश में कोरोना के 10,853 नए मामले सामने आए हैं तथा  526 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 12,432 लोग स्वस्थ भी हुए।

देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 460,791 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 144845 सक्रिय मरीज बचे हैं और कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 33749900 हो गई है।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply