घनसाली के समीप खाई में गिरी कार: दो की मौत

घनसाली के समीप खाई में गिरी कार: दो की मौत

टिहरी: घनसाली के करीब मेहराब गांव, घेराबेंड के समीप देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत व एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।

घटना के मुताबिक बीती रात जाखणीधार में शादी समारोह से लौट रही कार यूके 09 ए 9329 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों व्यक्ति जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी बताये जा रहे हैं। ।जिनमे दो की मौत हो गई है। वही ंएक व्सक्ति के घायल होने की सूचना है।

मृतकों मे तेजपाल सिंह पुत्र किशोरी लाल ग्राम उठड व नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह राणा ग्राम फलेण्डा घनसाली है। वहीं घायल दीपक पुत्र किशोरी लाल बौराड़ी नई टिहरी, को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply