उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेटः बुद्धवार 29 सितंबर 2021

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेटः बुद्धवार 29 सितंबर 2021

देहरादून: उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा साझा जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के चलते आज बुद्धवार शाय 4 बजे तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों, दर्शनार्थियों की संख्या इस प्रकार रही।

बदरीनाथ धाम 900, केदारनाथ धाम 569, गंगोत्री धाम 437, यमुनोत्री धाम 400 इसके साथ ही अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित संख्या के अनुसार चारों धाम में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 2306 रहीै।

18 सितंबर से 29 सितंबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की
संख्या 25811 पच्चीस हजार आठ सौ ग्यारह होचुकी है।

वहीं हेमकुंड साहिब, लोकपाल तीर्थ पहुंचे श्रद्धालु की सूचना आज प्राप्त नहीं हो सकी है।

इसकं अलावा चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई. पास 69619 उनसत्तर हजार छः सौ उन्नीस है।

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply