पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 किलो चरस हुआ बरामद

पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, 40 किलो चरस हुआ बरामद

देहरादून: जम्मू की नगरोटा पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही पुलिस ने तस्कर के पास से 40 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि तस्कर का नाम मोहन सिंह हैं| वह पंजाब के पटियाला का रहने वाला हैं| मोहन ट्रक नंबर पीबी10 सीजेड 4214 में चरस लेकर श्रीनगर से आ रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने बन टोल प्लाजा पर नाका लगाकर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के केबिन में छुपाकर चरस रखी हुई थी। 

यह ट्रक पंजाब से तीन दिन पहले जम्मू पहुंचा था, जो जम्मू से खाली ही श्रीनगर गया था और वहां से खाली ही जम्मू पहुंचा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि कश्मीर से करीब 250 किलोमीटर का सफर तय करके और रास्ते में 50 से ज्यादा पुलिस नाकों को क्रास करके यह नगरोटा तक पहुंच गया।

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी के ट्रक में 40 किलो चरस रखी गई थी। संभव है कि यह चरस पाकिस्तान से आई हो। हालांकि अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इस खेप को लेकर पंजाब जा रहा था। इसके बाद इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाना था।

Editorial Desk

Related articles