उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेट: 27 सितंबर

उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेट: 27 सितंबर

देहरादून: त्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के चलते दिनांक 27 सितंबर शायं 4 बजे तक तीर्थयात्रियों दर्शनार्थियों की संख्या इस प्रकर है।

बदरीनाथ धाम 920, केदारनाथ धाम 584, गंगोत्री धाम. 405, यमुनोत्री धाम. 400
27 सितंबर को चारों धाम में आये कुल दर्शनार्थियों की संख्या 2309

साथ ही 18 सितंबर से 27 सितंबर तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की कुल संख्या.19861;उन्नीस हजार आठ सौ इकसठ हो चुकी है।

वहीं हेमकुंड साहिब जी, लोकपाल तीर्थ 27 सितंबर को पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 566 है।

चारधाम हेतु 15 अक्टूबर तक के लिए जारी ई. पास 69619; उनसत्तर हजार, छः सौ उन्नीस

Editorial Desk

Related articles

Leave a Reply