देसी नसल के श्वान ठेंगा ने ठगा लोगों का दिल

देसी नसल के श्वान ठेंगा ने ठगा लोगों का दिल

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पुलिस मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी औ राज्यपाल ने रैतिक परेड से सलामी ली। परेड के दौरान यहां देसी नस्ल के कुत्ते ने पहली बार अपना करतब दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इस श्वान को तीन साल पहले पालना शुरू किया गया था। विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने में बहुत खर्च आता था। इसलिए इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने इस कुत्ते का नाम ठेंगा रखा था।

बुधवार को स्थापना दिवस के मौके पर परेड में जैसे ही ‘ठेंगा’ ने करतब दिखाना शुरू किया, हर कोई यहां रोमांचित हो उठा। ठेंगा के करतब पर खूब तालियां बजी।

Editorial Desk

Related articles