कपूर वॉच कंपनी पर आयकर विभाग की दबिश

कपूर वॉच कंपनी पर आयकर विभाग की दबिश

देहरादून: 55 साल पुरानी कपूर वॉच कंपनी में आयकर विभाग ने आज मंगलवार को छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने कंपनी के करीब 20 परिसरों में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक इस तलाशी में प्रोमोटर्स के सभी शोरूम और परिसर शामिल हैं।

बता दें, हाल ही में फिल्म स्टार रणवीर कपूर ने कपूर वॉच कंपनी की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत के पहले सीमित-संस्करण फ्रेंक मुलर वेरिएंट का अनावरण किया था।

Editorial Desk

Related articles