रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर आम लोगों से मिलने पहुंचे सीएम धामी

रिमझिम बारिश के बीच छाता लेकर आम लोगों से मिलने पहुंचे सीएम धामी

-लोगों ने बताया असली जनता का नायक

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान रविवार सुबह रिमझिम बारिश के बीच आम लोगों से मिलने सड़क पर निकल पड़े, धामी को इस तरह देख सभी लोग हैरान रह गएI इस दोरान सीएम ने लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानीI

मुख्यमंत्री धामी सुबह सवेरे छाता लेकर रिमझिम बारिश के बीच रुद्रप्रयाग बाजार में सैर के लिए निकले, इस बीच अलग अलग दुकानों ढाबों पर जाकर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों समेत आम जनता से संवाद कर असल जनता का नायक होने का प्रमाण दिया, लोगों द्वारा सीएम धामी के इस मिलन को काफी सराहा जा रहा हैI

जिलों को राजधानी के लिहाज से कोई भी सीएम कम समय दे पाते हैं तो धामी ने बगैर अपने सुख चैन की परवाह किये बगैर, सैर पर निकलते ही अपने मिशन जनता से मिलन पर फोकस किया। तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से भी बातचीत की।

Editorial Desk

Related articles