एसडीएम संगीता कनौजिया का हुआ निधन, ऋषिकेश के एम्स में ली आखिरी सांस

एसडीएम संगीता कनौजिया का हुआ निधन, ऋषिकेश के एम्स में ली आखिरी सांस

देहरादून: हरिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि, लक्सर रुड़की मार्ग पर 26 अप्रैल को भीषण हादसा हो गया था। जिसमे एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी।

एसडीएम संगीता को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां आज गुरुवार को उनकी मौत हो गई I एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की। 

Editorial Desk

Related articles