खटीमा गोली कांड की 28वीं बरसी पर सीएम धामी ने किया शहीदों को नमन

खटीमा गोली कांड की 28वीं बरसी पर सीएम धामी ने किया शहीदों को नमन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोली कांड की 28वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम धामी ने कहा कि शहीद हुए जवानों को मैं यह राज्य देने के लिए नमन करता हूं।

इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने राज्य के लिए अपनी मां की ममता, बहन की राखी, बच्चों के लाड़-प्यार को त्याग दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। सीएम ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान करने, पलायन रोकने, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।

Editorial Desk

Related articles