यूपी एटीएस ने आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम को किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने आतंकवादी संगठन से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम को किया गिरफ्तार

देहरादून: यूपी एटीएस की टिम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी हैं। उन्होंने आतंकवादी संगठन जैश ए मुहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बातया कि वह आतंकी मुहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था और उसने ही सोशल मीडिया पर नदीम की फेक आईडी बनाई थी।

आतंकी सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता है और दोनों एक ही आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए हैं। सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में विशेषज्ञ है और इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 आईडी बनाकर दी थी। हबीबुल टेलीग्राम, वाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा हुआ था।

वह सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में जेहादी वीडियो बनाकर भेजता था और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करता था। एटीएस को उसके पास एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है। वह वर्तमान में फतेहपुर जिले के मुहल्ला सैय्यदबाड़ा में रह रहा था जबकि स्थायी रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है।

Editorial Desk

Related articles