ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के नए ब्रांड एम्बेसडर

ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के नए ब्रांड एम्बेसडर

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है। यह फैसला राज्य के युवाओं को खेल और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से किया गया है।

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के कप्तान भी हैं। वह 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की तरफ से उप-कप्तान भी रह चुके है । युवाओं के बीच ऋषभ पंत काफी पॉपुलर हैं। जिस कारण उन्हें उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है I

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं !

Editorial Desk

Related articles