हरिद्वार में 20 से 26 जुलाई तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहिंगे बंद

हरिद्वार में 20 से 26 जुलाई तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहिंगे बंद

हरिद्वार: कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार में शांति व्यवस्था को बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने 20 से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे में सोमवार से ही निजी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी।

साथ ही जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानों को 26 जुलाई तक बंद रखने व शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

डीएम के आदेश पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं।  प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Editorial Desk

Related articles