फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम को मिली जान से मारने की धमकी

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम को मिली जान से मारने की धमकी

देहरादून: फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती एम मुकर्रम को जान से मारने की धमकी मिली है। उत्तरी जिले की लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में जब शाही इमाम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाही इमाम डॉ. मुफ्ती एम मुकर्रम ने अपनी शिकायत में कहा है कि धमकी देने वाले ने उनके लैंडलाइन नंबर पर दो बार फोन किया था। पहला फोन पांच जुलाई को और दूसरा सात जुलाई को आया था। शाही इमाम की शिकायत पर लाहौरी गेट थाने में उनको जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Editorial Desk

Related articles