मानसून ने दी दस्तक, प्रदेश में अलर्ट जारी

देहरादून: राज्य में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। प्रदेश में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है I जिसके चलते मौसम विभाग ने एक दिन येलो व अन्य तीन दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है I मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

साथ ही पांच, छह व सात जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।

भारी बारिश के चलते 165 सड़के बंद

वहीं मानसून के चलते प्रदेश में एक दिन पहले बंद हुई 81 सड़कों के साथ रविवार को इनमें 84 सड़कें और बंद हो गईं। इस तरह से कुल 165 बंद सड़कों ने राहगीरों की राह रोक दी।

Editorial Desk

Related articles