सातवां आरजी मेमोरियल ओपन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का परेड ग्रोउण्ड में आयोजन

देहरादून: देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 23 से 30 जून तक सातवें आरजी मेमोरियल ओपन प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन परेड ग्रोउण्ड बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा है।

टूर्नामेंट में एक लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल सुंद्रियाल ने बताया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-10 बालक-बालिका एकल वर्ग, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-17 बालक-बालिका एकल व युगल वर्ग, ओपन पुरुष एकल व युगल वर्ग, महिला ओपन एकल वर्ग और ओपन मिश्रित युगल वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

Editorial Desk